ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
31 मई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के हाथों पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है । इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया, जिसके चलते उन्हें बीच प्रैक्टिस से ही बार होना पड़ा।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इंग्लैंड एड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके कवर के तौर पर सैम कुर्रेन को टीम में शामिल किया है। कुर्रेन ने सर्रे के लिए घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। काउंटी क्रिकेट में इस सीजन खेले गए 4 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं।
लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाजी में विकेट हासिल किए लेकिन बल्लेबाजी में उनका ख़राब प्रदर्शन अब भी जारी है। गुरुवार को फिटनेस टेस्ट मैच के बाद तय होगा कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। वह इस मुकाबले मे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में भी खेल सकते हैं।