3 साल और 4483 गेंद बाद जसप्रीत बुमराह का हुआ ये हाल,सैम कोनस्टास ने डेब्यू पर तूफानी पचास से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas Debut) ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कोनस्टास ने निडरता के साथ बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोनस्टास ने 64 गेदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी पारी के दौरान कोनस्टास ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर रन बटोरे। उन्होंने बुमराह की 33 गेंदों का सामना किया, जिसमें 34 रन बनाए। इस दौरान कोनस्टास ने बुमराह के खिलाफ 7वें ओवर की दूसरी गेंद और 11वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा।
3 साल बाद हुआ ऐसा
4483 गेंद और 3 साल बाद ऐसा हुआ जब बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया। एबी डी विलियर्स (2018), आदिल रशीद (2018), मोईन अली (2018), जोस बटलर (2018), नाथन लियोन (2020), कैमरून ग्रीन (2021) ने ही इससे पहले बुमराह के खिलाफ टेस्ट में छक्का जड़ने का कारनामा किया है।
कोनस्टास दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बुमराह के खिलाफ एक टेस्ट में दो छक्के जड़े हैं। इससे पहले 2018 में बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर ने बुमराह की गेंदबाजी पर दो छक्के जड़े थे।
तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड
कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़कर नील हार्वे का रिकॉर्ड तोड़ा। हार्वे ने 1948 में मेलबर्न में ही खेले गए टेस्ट मैच में 19 साल 121 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।
डेब्यू पर तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कोनस्टास भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू पर 46 गेंदों पर और एश्टन एगर ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 50 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।