VIDEO: BBL में नहीं चली सैम कोंस्टस की हीरोगिरी, ज़बरदस्त यॉर्कर पर हुए बोल्ड

Updated: Fri, Jan 17 2025 16:33 IST
VIDEO: BBL में नहीं चली सैम कोंस्टस की हीरोगिरी, ज़बरदस्त यॉर्कर पर हुए बोल्ड
Image Source: Google

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सुर्खियां बटोरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस इस समय बिग बैश लीग 2024-25 में खेल रहे हैं लेकिन शुरुआती कुछ मैचों के बाद उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। शुक्रवार को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में जैक एडवर्ड्स की शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।

वर्षा बाधित इस मैच में जब मुकाबला शुरू हुआ, तो डेविड वार्नर ने दो चौके लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, दूसरी ओर, कोंस्टास संघर्ष करते रहे और क्रीज पर 14 गेंदों तक ही टिक पाए। सिडनी सिक्सर्स के तेज़ गेंदबाज़ जैक एडवर्ड्स ने एक ऐसी यॉर्कर डाली जिसे शायद आप टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन गेंद भी कह सकते हैं और इस गेंद का कोंस्टस के पास कोई जवाब नहीं था।

सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज ने फुल और स्ट्रेट गेंद फेंकी और जब तक कोंस्टस कुछ रिएक्ट कर पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी। सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 9 रन बनाए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है और तब तक सिडनी थंडर ने एक विकेट खोकर 5.1 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि ये शीर्ष दो टीमों के बीच की लड़ाई है। सिक्सर्स और थंडर, दोनों ने समान संख्या में मैच (4) जीते हैं, लेकिन सिक्सर्स का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसलिए, उनके पास एक अतिरिक्त अंक है। ये मैच जीतकर दोनों टीमें शीर्ष स्थान पर कब्जा करना चाहेंगी, लेकिन उसके लिए ये जरूरी होगा कि बारिश रुके और फैंस को कुछ एक्शन देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें