'मुझे बलि का बकरा बनाया गया', राहुल द्रविड़ से लगातार तीन छक्के खाने वाले बॉलर का छलका दर्द

Updated: Mon, May 24 2021 18:38 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के ऑलराउंडर समित पटेल ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देख लिए हैं। हालांकि, अब उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) प्रबंधन की आलोचना की है कि उनकी फिटनेस के मुद्दों के कारण उन्हें टीम से लगातार नज़रअंदाज़ किया गया था। 36 वर्षीय इस ऑलराउंडर को पहली बार वर्ष 2009 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टीम से बाहर किया गया था।

इस स्पिन ऑलराउंडर ने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखा है और अपने हरफनमौला प्रदर्शन से लगातार इंग्लिश टीम का दरवाजा खटखटाया है। पटेल ने 2007 में 887 रन बनाने के साथ-साथ चार शतक भी लगाए थे और गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे।

अब इस खिलाड़ी ने खुलकर अपना दर्द बयां किया है। पटेल ने एक यूट्युब चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मेरी राय में, ईसीबी द्वारा मुझे खराब तरीके से संभाला गया था। यह पूरी तरह से उनकी गलती नहीं थी, लेकिन मुझे और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। मैं थोड़ा बलि का बकरा बन गया, पर आप इस तरह की चीजों से सीखते हैं।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम ऐसे दौर से गुजरे हैं जहां हम हार रहे थे। उस समय स्ट्रॉस आए और फ्लावर के साथ अलग मापदंड तैयार किए। यह वो क्रॉसओवर अवधि थी जहां लोगों को किसी तरह का बयान देने और विभिन्न भूमिकाओं में अपने अधिकार पर मुहर लगाने की जरूरत थी और मैंने इस चीज़ का मुकाबला किया। मेरी फिटनेस को लेकर मुद्दा बनाया गया लेकिन अब दिलचस्प बात ये है कि मेरी फिटनेस को लेकर कोई भी बात नहीं करता है।"

आपको बता दें कि समित पटेल वही खिलाड़ी हैं जिनके ओवर की लगातार तीन गेंदों पर राहुल द्रविड़ ने अपने आखिरी वनडे में लगातार तीन छक्के जड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें