MLC 2024: स्टीव स्मिथ-ट्रैविस हेड के पचासे गए बेकार, भारतीय मूल के इस बल्लेबाज की तूफानी पारी से जीती सैन फ्रांसिस्को

Updated: Tue, Jul 23 2024 11:07 IST
Image Source: Twitter

भारतीय मूल के बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति (Sanjay Krishnamurthi) औऱ जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की तूफानी पारियों के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने मंगलवार (23 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के वाशिंगटन फ्रीडम(Washington Freedom) को डीएलएस के अनुसार 6 विकेट से हरा दिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉशिंगटन की टीम ने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके बाद बारिश ने खलल डाला और पारी का पूरा खेल नहीं हो सका। स्मिथ ने 31 गेंदों में 56 रन ( पांच चौके और चार छक्के) औऱ हेड ने 36 गेंदों में 56 रन (पांच चौके और तीन छक्के) की तूफानी पारी खेली।

सैन फ्रांसिस्को के लिए कप्तान कोरी एंडरसन ने दो विकेट हासिल किए। 

बारिश के खलल के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार सैन फ्रांसिस्को की टीम को जीत के लिए 14 ओवर में 177 रन का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने 13.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर हासिल कर लिया। संजय कृष्णमूर्ति  ने 42 गेदों में नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छ्क्के जड़े। इस तूफानी पारी के लिए संजय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । वहीं इंग्लिस ने 16 गेंदों में एक चौके और छह छक्के जड़कर 45 रन की तूफानी पारी खेली।

वॉशिंगटन के लिए एंड्रयू टाई ने 3 विकेट और अकील हुसैन ने 1 विकेट हासिल किया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गौरतलब है कि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम की टीम अब गुरुवार (25 जुलाई) को क्वालीफायर में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें