'हमारा बेटा तुम लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है', बेटे अंगद की ट्रोलिंग पर भड़की संजना गणेशन
रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मैच खेला गया और इस मैच को देखने के लिए जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर संजना गणेशन भी उनके बेटे अंगद के साथ स्टेडियम में पहुंची हुई थीं। इस मैच के दौरान कई बार कैमरा अंगद और संजना पर भी गया और अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी देखने को मिले।
मैच के बाद कुछ ट्रोलर्स ने नन्हे अंगद की तस्वीरों में उनके चेहरे के हाव-भाव का मज़ाक उड़ाने की भी कोशिश की और अलग-अलग तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर आने लगे। ये सब देखकर संजना ने भी सोशल मीडिया के जरिए इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। संजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए इन ट्रोलर्स को कहा कि उनका बेटा कोई एंटरटेनमेंट का साधन नहीं है।
गणेशन ने लोगों से अपील की की वो कुछ सेकंड के फुटेज के आधार पर उनके बेटे के बारे में धारणा बनाना बंद करें। संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घृणित, घिनौनी जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के निहितार्थ को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं।"
गणेशन ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की भी निंदा की और लिखा, "एक बच्चे के संदर्भ में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बारे में बहुत कुछ बताता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं और ये वास्तव में बहुत दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप ऑनलाइन अपनी राय उसी के अनुसार रखें।"
Also Read: LIVE Cricket Score
2021 में शादी करने वाले जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने मार्च में अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई। उन्होंने सितंबर 2023 में अपने बेटे अंगद का भी स्वागत किया। हम उम्मीद करते हैं कि संजना की इस अपील के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और ट्रोलर्स की आंखें खुलेंगी और वो ये हरकतें करना बंद करेंगे।