किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच संजय बांगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आईपीएल के आने वाले संस्करण में टीम के साथ नहीं होंगे। बांगर ने अपना इस्तीफा नवंबर में ही फ्रेंचाइजी को सौंप दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, जिसे बांगर ने नकार दिया।
बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बांगार के हवाले से लिखा है, "मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में ही अपना इस्तीफा दे दिया था। फ्रेंचाइजी के लोग दिसंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान मेरे पास आए, लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में व्यस्त था और इसलिए मैंने श्रृंखला खत्म होने का इंतजार किया।"
VIDEO: अपनी शादी के मौके पर मनदीप सिंह ने फैन्स को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें
बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी हैं। उन्होंने 2014 में सहायक कोच के तौर पर ही पंजाब की टीम की जिम्मेदारी ली थी और फिर बाद में मुख्य कोच का पद उन्हें सौंपा गया था। मुख्य कोच बनाए जाने के बाद बांगर के मार्गदर्शन में ही टीम ने 2014 में पहली बार आईपीएल केफाइनल में जगह बनाई थी।
BREAKING: आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में इस मैदान पर भी खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट
इसके बाद से बीते दो संस्करणों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह अंकतालिका में नीचे रही थी। पिछले संस्करण में बांगर और टीम के एक सहमालिक के बीच विवाद भी हुआ था। तब से इन दोनों के बीच मतभेद जारी हैं। ऐसी संभावना है कि बांगर ने इसी के चलते इस्तीफा दिया हो।