संजय मांजरेकर ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Updated: Mon, Jul 12 2021 10:32 IST
Image Source: Twitter

भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर की गई वीडियो में अपनी ऑलटाइम इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में मांजरेकर ने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है। 

मांजरेकर ने अपनी इस टीम में बतौर ओपनिंग जोड़ी सुनील गावस्कर औऱ कुमार संगाकारा को चुना है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए भी उन्होंने संगाकारा को ही चुना है। इसके बाद मिडल-ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर को ब्रायन लारा को रखा है। 

इसके बाद नंबर 6 पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव वॉ हैं। बतौर ऑलराउंडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को चुना है। मांजरेकर ने इमरान को ही अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है। 

गेंदबाजी में उन्होंने एकमात्र स्पिनर को चुना है और वो हैं शेन वॉर्न हैं। तेज गेंदबाजी में किंग ऑफ स्विंग वसीम अकरम, रिचर्ड हेडली और मैल्कम मार्शल को चुना है।   

संजय मांजरेकर की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन

सुनील गावस्कर, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), विवियनस रिचर्ड्स,सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, इमरान खान (कप्तान), वसीम अकरम,रिचर्ड हैडली, मैल्कम मार्शल, शेन वॉर्न।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें