18 अगस्त। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले दो मैच जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। स्कोरकार्ड
Advertisement
अब उसकी कोशिश तीसरे मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह निर्णायक मैच है।
Advertisement
इस मैच में भारत ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पंत को टीम में शामिल करने पर संजय मांजरेकर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कहा कि विकेटकीपर के तौर पर पंत को टीम में शामिल करना एक बड़ी गलती है।