19 अप्रैल, जयपुर (CRICKETNMORE)। जयपुर में खेले गए आईपीएल के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के युवा ऑलराउंडर नीतीश राणा ने कमाल का परफॉर्मेंस किया।
नीतीश राणा ने पहले तो अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 2 विकेट चटकाए इसके अलावा बल्लेबाजी में भी धमाल मचाते हुए नाबाद 35 रन बनाए।
नीतीश राणा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। नीतीश राणा का आईपीएल 2018 में यह लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे।
नीतीश राणा के परफॉर्मेंस को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक खास ट्विट किया और लिखा कि यदि मैं भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो नीतीश राणा पर अपनी नजर जरूर रखता।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद जब मैन ऑफ द मैच का खिताब नीतिश राणा को दिया गया तो उनसे संजय मांजरेकर ने पूछा था कि आपका अगला लक्ष्य क्या है तो उन्होंने कहा था कि मैं भारत के लिए तो जरूर खेलना चाहता हूं लेकिन अभी इस वक्त केवल आईपीएल पर फोकस रहना चाहता हूं। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
आपको बता दें कि नीतीश राणा ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज को आउट तक क्रिकेट वर्ल्ड को हैरत में डाल लिया था।