IND vs BAN 2nd Test: क्या कानपुर टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? चेन्नई टेस्ट में नहीं मिला था मौका

Updated: Mon, Sep 23 2024 15:28 IST
Indian Team

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं? आपको बता दें कि इसी मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपना पक्ष रखा है।

संजय मांजरेकर का मानना है कि कुलदीप जैसे टैलेंटिड खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए और अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को तीन स्पिन बॉलर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। वो बोले, 'मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर ये टर्नर नहीं भी होता तो भी भारत को चेन्नई में कुलदीप यादव को खिलाने से फायदा होता, क्योंकि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाज़ों को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलेगी।'

वो आगे बोले, 'इसके बाद स्पिनरों को मदद मिलने लगती है और जब आपके पास कुलदीप जैसा गेंदबाज़ हो तो आपको उसे इतनी आसानी से बाहर नहीं बिठाना चाहिए। भारत को कानपुर में इसी दृष्टिकोष के साथ आगे बढ़ना चाहिए।' आपको बता दें कि संजय मांजरेकर चाहते हैं कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो और वो दो पेसर और तीन स्पिनर के बॉलिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरे।

उनके अनुसार इंडियन टीम में आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जाना चाहिए। वो बोले, 'भले ही पिच पर हरियाली हो और सूरत भी निकल रहा हो, लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि पिच पर ये सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए होगा और इसके लिए सिराज और बुमराह ही काफी हैं। जब आपके पास तीन धाकड़ स्पिनर हों, तो आपको सभी का खिलाना चाहिए।'

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंचद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें