RR को छोड़कर CSK से जुड़ने की अफ़वाहों पर संजू सैमसन ने दिया ऐसा जवाब, फैंस के मन में बढ़ जाएगा और कन्फ्यूजन
आईपीएल(IPL) की दुनिया में इन दिनों एक ही सवाल गूंज रहा है क्या संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन करेंगे। अब कुट्टी स्टोरीज़ शो पर रविचंद्रन अश्विन के सवाल पर संजू ने आखिरकार जवाब दे दिया, लेकिन ऐसा कि फैंस की उलझन और बढ़ जाएगी। उन्होंने न तो इन अफवाहों को खारिज किया, न ही पूरी तरह हां भरी, बस मजाक, इशारों और थोड़ा रहस्य छोड़कर आगे बढ़ गए।
पिछले कुछ हफ्तों से एक बड़ी अफ़वाह तैर रही थी "क्या संजू सैमसन अब RR की बजाय CSK के लिए खेलते नज़र आएंगे"। फैंस और क्रिकेट पंडित लगातार इस पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन खुद संजू ने इस पर अब तक चुप्पी साध रखी थी।
अब कुट्टी स्टोरीज़ के नए एपिसोड में, भारत के पूर्व ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सीधे-सीधे सवाल दाग दिया कि "अगले सीज़न CSK में शिफ्ट हो रहे हो?" साथ में मजाक करते हुए ये भी कह दिया कि "केरल में ही रुक जाओ"। इस पर संजू पहले हंसे, फिर उसी मजाक को आगे बढ़ाते हुए बोले, "केरल में रुकने का कोई फायदा नहीं, यहां IPL टीम ही नहीं है।"
अश्विन ने नोटिस किया कि सैमसन ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और मजाक में कहा कि ये भी कोई मैसेज है क्या? संजू ने तुरंत कहा, "सेफ ऑप्शन है भाई" यानी उन्होंने टीम के कलर से कोई हिंट नहीं देने का फैसला किया। बातचीत के आखिर में सैमसन ने कहा देखते हैं आगे क्या है, ऊपर वाला ही डिसाइड करेगा और हाथ से इशारे भी किए। न कोई हां, न कोई ना बस रहस्य बरकरार। यही वजह है कि अब फैंस और भी ज्यादा कंफ्यूज हो जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, इंटरव्यू में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और खासकर राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की, लेकिन ये भी साफ है कि IPL 2025 से पहले उनकी टीम को लेकर सस्पेंस अभी खत्म नहीं हुआ है।