एशिया कप खेलने की उम्मीद टूटी, केएल राहुल की वापसी के बाद घर लौटा ये स्टार बल्लेबाज

Updated: Sat, Sep 09 2023 11:07 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 10 सितंबर यानी रविवार को खेलेगी, लेकिन इस महामुकाबले से पहले इंडियन कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिट हो चुके हैं जिस वजह से अब स्टैंड बॉय प्लेयर संजू सैमसन को टीम से रिलीज कर दिया है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि सैमसन वापस स्वदेश लौट चुके हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई को एक सूत्र ने बताया कि 'केएल राहुल के टीम में शामिल होने के बाद अब संजू सैमसन को वापस घर भेज दिया गया है। सैमसन को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है क्योंकि वह स्टैंड बॉय प्लेयर के तौर पर टीम के साथ सफर कर रहे थे।' ऐसे में अब यह साफ हो चुका है कि संजू सैमसन का एशिया कप 2023 खेलने की उम्मीद अब पूरी तरह टूट चुकी है क्योंकि जहां केएल राहुल टीम में वापस आए हैं वहीं सैमसन भी वापस घर लौट चुके हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तब भारतीय टीम में दो विकेटकीपर बैटर शामिल थे, केएल राहुल और ईशान किशन। केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं थे, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली वहीं संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया। फिट ना होने के कारण राहुल टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में ईशान किशन को इन मैचों में खेलने का मौका मिला।

जहां एक तरफ सैमसन घर लौट चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज के लिए अपना प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या रखती है। ध्यान रहे हैं कि ईशान किशन ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल समय में 82 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में विकेटकीपर बैटर के तौर पर ईशान किशन से ऊपर केएल राहुल को चुनना एक चौंकाने वाला फैसला होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें