आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं ईशान किशन, इस धाकड़ खिलाड़ी की जगह पक्की
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस दौरे के बाद भारत आयरलैंड का दौरा करेगी जहां वो 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए मुख्य विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) खेल सकते हैं क्योंकि खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज को एशिया कप 2023 को देखते हुए आराम दिया जा सकता हैं।
ईशान किशन पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा है। वहीं संजू वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए मुख्य विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन ले सकते है। वहीं ईशान किशन को एशिया कप 2023 की वजह से आराम दिया जा सकता है। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। ये आयरलैंड सीरीज संजू को अपने आपको साबित करने के लिए अच्छा मौका है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 133.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 301 रन अपने खाते में दर्ज करने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। संजू के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच खेले है और 66 की औसत के मदद से 330 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 86 रन है। संजू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 152 मैच में 137.19 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3888 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए है।