5 भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ किस्मत ने खेला गेम, बन गए अनलकी क्रिकेटर

Updated: Wed, Nov 23 2022 08:42 IST
sanju samson

संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से लगातार इग्नोर किया जा रहा है। संजू सैमसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हो रहा है। इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्हें काफी इग्नोर किया गया था या किया जा रहा है।

राहुल त्रिपाठी: घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले राहुल त्रिपाठी को लगातार इग्नोर किया जा रहा है। 31 साल के राहुल त्रिपाठी का चयन तो टीम इंडिया में हुआ लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें कभी मौका नहीं मिला। राहुल त्रिपाठी ने 76 आईपीएल मैचों में 140.8 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन: 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच ही खेले हैं। संजू सैमसन ने 135.2 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए बावजूद इसके ज्यादातर मौके पर वो केवल बेंच गर्म करते ही नजर आए हैं।

शेल्डन जैक्सन: विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने घरेलू क्रिकेट में वो सब किया जो टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे खोलने का काम करे। बावजूद इसके शेल्डन जैक्सन ने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला। 36 साल के शेल्डन जैक्सन टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलें इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है।

कुलदीप यादव: एक वक्त टीम इंडिया के प्राइम बॉलर माने जाने वाले कुलदीप यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। कुलदीप यादव को उन्हीं मौकों पर प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाता है जब कोई प्लेयर चोटिल होता है या आराम करता है। 27 साल के कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट 72 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन 7 साल 16 मैच: ऋषभ पंत 2017 डेब्यू- 64 मैच, ईशान किशन 2021 डेब्यू- 19 मैच

टी नटराजन: यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर नटराजन भी लंबे टाइम से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने वाले 31 साल के नटराजन ने अब तक भारत के लिए 1 टेस्ट 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें