IND vs SA: Sanju Samson का शॉट पड़ा भारी! जोरदार गेंद लगने से अंपायर हुए चोटिल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 19 2025 20:41 IST
Image Source: X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में एक अनचाहा और दर्दनाक पल देखने को मिला। टीम इंडिया के बिकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के जोरदार शॉट से अंपायर रोहन पंडित घायल हो गए, जिससे कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।

दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 9वें ओवर में हुई, जब संजू सैमसन पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे। इसी ओवर में उन्होंने डाउन द ग्राउंड एक सीधा और फ्लैट शॉट खेला। गेंदबाज़ी कर रहे डोनोवन फरेरा ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि वह उनके हाथ से फिसलकर सीधे अंपायर रोहन पंडित के घुटने पर जा लगी।

गेंद लगते ही रोहन पंडित दर्द से कराहते हुए जमीन पर बैठ गए। संजू सैमसन समेत भारतीय और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तुरंत उनके पास पहुंचे। दोनों टीमों के फिजियो मैदान पर आए और अंपायर का इलाज किया गया। कुछ मिनटों तक खेल रुका रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि प्राथमिक उपचार के बाद रोहन पंडित दोबारा खड़े हुए और मैच को आगे जारी रखा।

VIDEO:

संजू सैमसन की पारी की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में 22 गेंदों पर 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन की तेज साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए, जिसमें जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन की वापसी हुई, जबकि साउथ अफ्रीका ने एनरिक नॉर्खिया की जगह जॉर्ज लिंडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

टीमें इस मैच के लिए
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें