Sanju Samson का शॉट बना मुसीबत! Hardik Pandya को रन आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन; देखिए VIDEO
एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच के दौरान हार्दिक पांड्या दुर्भाग्य का शिकार हो गए। संजू सैमसन का सीधा शॉट गेंदबाज़ के हाथ लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से टकरा गया और हार्दिक बिना खेले ही पवेलियन लौट गए। यह घटना इतनी अजीब थी कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
भारत और ओमान के बीच शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में एशिया कप 2025 का ग्रुप-स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले से ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका मिला।
पहले दो विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। यह एशिया कप 2025 में उनकी पहली दफा बैटिंग थी और सबको उम्मीद थी कि वे टीम को तगड़ा स्कोर देंगे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। संजू सैमसन ने गेंदबाज़ जितेन रमानंदी की गेंद पर सीधा शॉट खेला, जो उनकी उंगलियों से लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स में जा टकराया। हार्दिक क्रीज से बाहर थे और बिना कोई गलती किए 1 गेंद खेलकर 1 रन पर आउट हो गए।
इस अजीबोगरीब रन आउट ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया। हार्दिक पांड्या गुस्से में नज़र आए, जबकि ओमान के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। यह वाकया सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।
VIDEO:
मैच की बात करें तो संजू सैमसन की दमदार अर्धशतकीय पारी(56 रन 45 गेंदें) और तिलक वर्मा(29 रन 18 गेंदें) के छोटे लेकिन उपयोगी योगदान की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओमान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंत तक रन गति बनाए रखी।
ओमान के लिए शाह फैसल, आमिर कलीम और जितेन रामानंदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।