भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट से कुछ स्टोरी शेयर की। इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि वो रोलर हॉकी का मैच देख रही हैं।
हालांकि, इस रोलर हॉकी के मैच में उस समय तनाव देखने को मिला जब खिलाड़ी आपस में ही लड़ने लग गए। लाइव मैच में हुई इस मारपीट को देखकर सारा पर कोई असर नहीं पड़ा और वो मज़े लेते दिखीं। इन स्टोरीज़ को सारा ने भारतीय समयानुसार रविवार यानि 27 फरवरी को सुबह करीब 4-5 बजे शेयर किया।
सारा की पहली स्टोरी में उन्होंने दर्शकों की हूटिंग को दिखाया। इसके बाद दूसरे वीडियो में उन्होंने लाइव मैच में हुई खिलाड़ियों की मारपीट को भी सबके साथ शेयर किया। ये मारपीट इतना बढ़ गई थी कि दोनों रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ा।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर इन दिनों लंदन में हैं और इससे पहले वो गोवा में छुट्टियां बिता रही थीं। आपको बता दें कि सारा और शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर बज्ज़ अक्सर बना रहता है और फैंस को लगता है कि इन दोनों के बीच कोई ना कोई खिचड़ी पक रही है।