यासिर की गेंदबाजी मेरे करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : सरफराज
दुबई, 27 नवंबर - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत का श्रेय अपने लेग स्पिनर यासिर शाह की बेहतरीन गेंदबाजी को दिया है। यासिर ने मैच में 116 रन देकर कुल 14 विकेट हासिल किए। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को पारी और 16 रनों से हरा दिया।
इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पाकिस्तान को पहले मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा था।
सरफराज ने मैच के बाद कहा, "यासिर ने इस मैच में जिस तरह की गेंदबाजी की वह मैंने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार देखा है। इस मैच से पहले हमने इस बात पर काफी चर्चा की थी कि अब हमें अबु धाबी टेस्ट को पीछे छोड़कर अच्छा खेल दिखाना होगा। बल्लेबाजों की यह पहली जिम्मेदारी थी कि वह रन बनाए। उसके बाद गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाया।"
कप्तान ने कहा, "जीत का श्रेय यासिर को जाता है जों जिन्होंने चोट से वापसी करने के बाद इस तरह का प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि अन्य गेंदबाजों ने यासिर का अच्छा साथ दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की थी। वह शानदार था। वह दिन ब दिन अच्छा कर रहे हैं।"
आईएएनएस