सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाए जाने से हैरान पूर्व कप्तान मोइन खान

Updated: Sun, Oct 20 2019 18:00 IST
twitter

लाहौर, 20 अक्टूबर | सरफराज अहमद को टी-20 की कप्तानी से हटाए जाने से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान हैरान हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को सरफराज को टेस्ट और टी-20 के कप्तान के रूप में हटाए जाने की घोषणा की थी।

कप्तानी से हटाए जाने के अलावा, सरफराज को आस्ट्रेलिया के दौर के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी।

एआरवाई न्यूज ने मोइन के हवाले से बताया, "मिस्बाह और वकार यूनिस को कभी सरफराज पसंद नहीं थे। मैं हैरान हूं कि पीसीबी ने सरफराज को टी-20 की कप्तानी से हटा दिया। उन्होंने पाकिस्तान को अपने नेतृत्व में लगातार 11 टी-20 सीरीज जिताई है और आप उनके खराब प्रदर्शन के कारण हटा नहीं सकते।"

मोइन ने यह भी कहा कि कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह को बहुत ज्यादा पावर दे दी गई है।मोइन ने कहा, "मैं समझता  हूं कि एक व्यक्ति को ज्यादा पावर दे देने से पाकिस्तान क्रिकेट का अच्छा नहीं होगा।" पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हालांकि, शनिवार को सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के निर्णय को समर्थन दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें