WATCH: ना गिल की सुनी ना सरफराज की मानी! हिटमैन ने तो कर दिया इंडियन टीम का ही नुकसान

Updated: Thu, Mar 07 2024 15:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग में 218 रन जोड़े। लेकिन यहां अगर रोहित सरफराज की सलाह मान जाते तो इंग्लिश टीम 200 रन तक का आंकड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं टांग पाती।

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला टेस्ट में इंडियन टीम ने इंग्लैंड को महज 218 रन पर समेट दिया है, हालांकि इंग्लैंड इनिंग के दौरान अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर भरोसा करते तो इंग्लिश टीम 200 रन तक का आंकड़ा भी नहीं बना पाती। जी हां, मेहमान टीम की पारी के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब सरफराज खान और शुभमन गिल (Shubman Gill) मिलकर कप्तान रोहित को डीआरएस लेने की सलाह देते रहे, लेकिन यहां रोहित ने उनकी एक नहीं सुनी और अपनी ही टीम का नुकसान हो गया।

रोहित ने सरफराज की मेहनत पर फेरा पानी

दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 27वें ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे। इसी बीच कुलदीप की एक गेंद क्रॉली के बैट का किनारा लेकर निकल गई। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ये बॉल नहीं लपक पाए, लेकिन इसी बीच सरफराज ने गेंद को हवा में देखकर जमीन पर गिरने से पहले लपक लिया।

ये कैच पकड़ते हुए सरफराज के चेहरे पर रोनक आ गई और उन्होंने जोरदार अपील की। अंपायर का मानना था कि क्रॉली के बैट का किनारा नहीं लगा है, ऐसे में उन्होंने सरफराज की अपील को नकार दिया। ऐसे में अब सरफराज ने कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस लेने को कहा। सरफराज को शुभमन गिल का भी साथ मिला, लेकिन रोहित शर्मा सहमत नहीं थे। उन्होंने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से भी सलाह ली, लेकिन वो भी सहमत नहीं थे। इस वजह से रोहित ने डीआरएस लेने से इंकार कर दिया।

हालांकि थोड़ी ही देर बाद जब इस घटना का रिप्ले देखा गया तब ये साफ हो गया कि यहां सरफराज सही थे और उन पर भरोसा ना करने वाले गलत, क्योंकि इस घटना के दौरान जैक क्रॉली के बैट का किनारा गेंद पर लगा था और अगर रोहित रिव्यू ले लेते तो क्रॉली की इनिंग काफी पहले ही खत्म हो जाती।

जब ये रिप्ले दिखाया गया तब रोहित शर्मा सरफराज को देखकर हंसते नजर आए और उन्होंने इशारों ही इशारों में उनसे ये भी कहा कि तुम सही थे। ऐसे में अब ये तो साफ है कि आगामी समय में जब सरफराज रोहित को कोई सलाह देंगे तो हिटमैन उस पर जरूरी ध्यान देने वाले हैं। आपको बता दें कि जीवनदान मिलने के बाद क्रॉली की इनिंग 79 रन पर पहुंचने के बाद रुकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें