अपने रनआउट पर सरफराज ने भी तोड़ी चुप्पी, जडेजा को लेकर बोली ये बात

Updated: Fri, Feb 16 2024 11:08 IST
Image Source: Google

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 48 गेंद में पूरा किया। सरफराज जिस लय में थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन रविंद्र जडेजा की गलती की वजह से वो रन आउट हो गए। पहले दिन स्टंप्स के बाद जड्डू ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सरफराज से माफी भी मांगी और अब इस घटना पर सरफराज ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर सरफराज खान ने अपने आउट होने पर खुलकर बात की। मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान ने कहा, "कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है और ये खेल का हिस्सा है। कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैंने लंच के समय उनसे बात की। मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है। इसलिए, मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें। उन्होंने आज मेरा काफी समर्थन किया और बात की।"

आगे बोलते हुए सरफराज ने कहा, "उन्होंने मुझे बताया कि नवोदित खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नवोदित खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस होता है। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, खासकर जब मैंने अपना पहला स्वीप खेला और चूक गया। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कुछ समय लेना चाहिए और फिर काम आसान हो जाएगा। मैंने उनकी बात सुनी उसे और उस बात पर अम्ल करने की कोशिश की।"

वहीं, सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी के बाद खुलकर बात की और कहा, "ग्राउंड पर आना बहुत अच्छा लगा। मैं 6 साल की उम्र से खेल रहा हूं। ये मेरे पिता का प्यार था और उनके लिए भारत के लिए खेलना मेरा सपना था। मेरे पिता ने मेरे और मेरे भाई के क्रिकेट पर बहुत मेहनत की है। ये मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल है।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सरफराज ने डेब्यू मैच में ही 48 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें