3rd Test: सरफराज ने जायसवाल के दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए लूटा दिल, देखें Video

Updated: Sun, Feb 18 2024 19:16 IST
3rd Test: सरफराज ने जायसवाल के दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए लूटा दिल, देखें Video (Image Source: Google)

भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को चौथे दिन 434 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ये रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। हालांकि चौथे दिन कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस मैच में जब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोहरा शतक बनाया तो डेब्यूटेंट सरफराज खान ( Sarfaraz Khan) ने अपने बल्लेबाजी साथी के द्वारा दोहरा शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आए। फैंस को सरफराज की ये चीज बहुत पसंद आ रही है। 

जब यशस्वी जायसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया, तो दूसरे छोर पर सरफराज खान ने दोनों हाथों को हवा में उठाकर अपने साथी की शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया, जैसे कोई तब करता है जब वह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करता है। जायसवाल ने इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था। 

जायसवाल ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 गेंद में 14 चौको और 12 छक्कों की मदद से 214* रन की शतकीय पारी खेली। वहीं डेब्यूटेंट सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के इन दोनों खिलाड़ियों ने 172* (158) रन की साझेदारी निभाई। डेब्यूटेंट सरफराज ने पहली पारी में 62(66) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी पारी 98 ओवर में 4 विकेट खोकर 430 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड दूसरी पारी में चौथे ही दिन 39.4 ओवर में 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। भारत पहली पारी में 130.5 ओवरों में 445 का स्कोर पर सिमट गया।  इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 71.1 ओवर में 319 के स्कोर पर ढेर हो गया।

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें