डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने के बाद बोले सरफराज खान, कहा- यह सपना पूरा होने जैसा है...
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है थे लेकिन फिर भी उनको भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी। काफी लंबे इंतजार के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने के मौका मिला। वहीं उन्होंने इस मौके को अच्छे से निभाया और पहले दिन ही ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज ने कहा कि यह मेरे पिता का प्यार था और मेरा सपना उनके लिए भारत के लिए खेलना था।
सरफराज ने कहा की, "ग्राउंड पर आना बहुत अच्छा लगा। मैं 6 साल की उम्र से खेल रहा हूं। यह मेरे पिता का प्यार था और उनके लिए भारत के लिए खेलना मेरा सपना था। मेरे पिता ने मेरे और मेरे भाई के क्रिकेट पर बहुत मेहनत की है। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल है।" छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सरफराज ने डेब्यू मैच में ही 48 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया।
इसी के साथ वो भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक युवराज ऑफ पटियाला (यादवेन्द्रसिंह) हैं जिन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यूमैच में 42 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड सरफराज की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आये। उन्होंने कहा कि, "मैं सरफराज से प्रभावित हूं। बेन स्टोक्स ने स्पष्ट रूप से उसके लिए अटैकिंग एरिया निर्धारित किया है, लेकिन उसे उचित खेल खेलना चाहिए। उनमें फील्डर्स के ऊपर से जाने का साहस था। ऐसा लगता है कि उसे अपने शॉट्स खेलना बहुत पसंद है और वह बहुत अच्छा स्वीपर है। सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में 66 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने जडेजा के साथ 77 (110) रन की साझेदारी की।
Also Read: Live Score
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 86 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन टांगे। कप्तान रोहित शर्मा ने 131(196) और चोट से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने 110(212) रन की शतकीय पारियां खेली। रोहित और जड्डू ने 204 (329) जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क वुड ने हासिल किये।