रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘डी’ के मुकाबले में मुंबई ने पहले दिन जबरदस्त वापसी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टेस्ट बल्लेबाज़ सरफराज खान और कप्तान सिद्धेश लाड ने मुश्किल हालात से टीम को उबारते हुए मुंबई को 332/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही।
आकाश आनंद और अखिल हरवाडकर ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को ठोस आधार मिला। हालांकि, इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी की और 32 ओवर के भीतर मुंबई ने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ खो दिए। स्कोर 82/3 हो चुका था और दबाव पूरी तरह मेहमान टीम पर आ गया था। ऐसे नाजुक समय पर क्रीज पर आए सरफराज खान और सिद्धेश लाड ने हालात को पूरी तरह पलट दिया।
दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 249 रनों की विशाल साझेदारी कर न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि हैदराबाद के गेंदबाज़ों को बैकफुट पर भी धकेल दिया। सरफराज खान ने इस सीज़न का अपना पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 142 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर, लाड ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, लाइमलाइट सिर्फ सरफराज पर ही रही क्योंकि बीते कुछ महीनों में वो गज़ब के फॉर्म में रहे हैं और फॉर्मैट कोई भी हो उनका बल्ला रन ही उगलता जा रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुछ ऐसा ही रणजी ट्रॉफी में भी देखने को मिला। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गदर मचाने वाले सरफराज ने एक बार फिर सेलेक्टर्स को ये संदेश दिया है कि वो इस समय कम से कम टेस्ट टीम में तो जगह डिजर्व करते हैं। हालांकि, सेलेक्टर्स के मन में सरफराज को लेकर क्या चल रहा है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सरफराज जिस फॉर्म में हैं, अगर उनका इस्तेमाल ना किया गया तो ये उनका नहीं टीम इंडिया का ही नुकसान होगा। फिलहाल इस मैच में सरफराज 142 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे दिन वो चाहेंगे कि इस शतक को दोहरे शतक मे तब्दील किया जाए।