जब सरफराज को मौका देना ही नहीं है, तो इंडिया ए में क्यों चुना है? चयनकर्ताओं पर बरसे आकाश चोपड़ा
इंग्लैंड दौरे के लिए जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया, तो सरफराज खान का नाम न होना क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला था। 2024 में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज़ ने अब तक 6 टेस्ट खेले हैं और कई मौके पर खुद को साबित किया है। फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर देना कई लोगों को हज़म नहीं हो रहा और अब पू्र्व क्रिकेट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, लेकिन उसमें सरफराज खान का नाम नहीं था। पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन से सरफराज ने खुद को लगातार साबित किया है, फिर भी उन्हें मौका नहीं मिलना कई लोगों के गले नहीं उतर रहा। 2024 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज ने अब तक 6 टेस्ट में 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका शानदार 150 रन वाला शतक बेंगलुरु टेस्ट में आया था, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मारा था। हालांकि उस सीरीज़ के बाकी मुकाबलों में वो फ्लॉप रहे और भारत को 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला। अब जब इंग्लैंड दौरे की बारी आई तो चयनकर्ताओं ने सरफराज को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और सात साल बाद करुण नायर की वापसी करा दी गई। साथ ही साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई। हालांकि सरफराज ने हार नहीं मानी। वो इस समय इंग्लैंड में इंडिया ए टीम के साथ हैं और वहां भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन बनाए और फिर एक इंटरनल स्क्वाड मैच में सीनियर टीम के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा।
इसी को लेकर भारत के पू्र्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई पर सवाल उठाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, "सरफराज ने ऐसा क्या गलत किया है? एक मैच में उसने 90 से ज्यादा रन बनाए और फिर अगला मैच खेल ही नहीं सका। अब टीम का हिस्सा तक नहीं है। आपने उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में कभी मौका नहीं दिया, फिर कैसे कह सकते हैं कि वो फेल हुआ है?" चोपड़ा ने आगे कहा, "अगर आपको लगता है कि वो रन बना सकता है, तभी तो आपने उसे इंडिया ए में चुना है। फिर सीनियर टीम में क्यों नहीं? अगर पहले से तय है कि आप उसे मौका नहीं देंगे, तो फिर इंडिया ए में भी क्यों भेजा? ये कहानी कुछ ठीक नहीं लगती।"
चोपड़ा की बातों से सरफराज के लिए फैंस की नाराज़गी और बढ़ सकती है। अब देखना ये होगा कि क्या बीसीसीआई आने वाले समय में सरफराज खान को मौका देती है या वो यूं ही घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर इंतज़ार करते रहेंगे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Also Read: LIVE Cricket Score
India vs England टेस्ट सीरीज शेड्यूल:
- 1st Test – 20 जून, हेडिंग्ले
- 2nd Test – 2 जुलाई, एजबेस्टन
- 3rd Test – 10 जुलाई, लॉर्ड्स
- 4th Test – 23 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
- 5th Test – 31 जुलाई, द ओवल