IPL ऑक्शन से पहले Sarfaraz Khan का धमाल, 256 की स्ट्राईक रेट खेली तूफानी पारी
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रविवार (14 दिसंबर) को हरियाणा के खिलाफ पुणे की डीवाई पाटिल अकेडमी में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मुंबई के लिए तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए सरफराज ने 256 की स्ट्राईक रेट से 25 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के जड़े। इस दौरान सरफराज ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सरफराज ने शानदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश की है। बता दें कि सरफराज को आईपीएल 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वह आईपीएल में दिल्ल कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 180 मैच की 80 पारियों में 135.45 की स्ट्राईक रेट से 1444 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने आईपीएल में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि मुकाबले में 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही, यशस्वी जायसवाल और अंजिक्य रहाणे ने 3 ओवर में 50 रन जोड़े। रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद सरफराज ने जायसवाल के साथ मिलकर 37 गेंदों में 88 रन की साझेदारी की।
सरफराज के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 50 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने 17.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। यह सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।