सरफराज अहमद ने रंगभेद टिप्पणी पर आंदिले फेहुलक्वायो से मिलकर मांगी माफी
सेंचुरियन, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को रंगभेदी टिप्पणी करने के बाद साउथ अफ्रीका के आंदिले फेहुलक्वायो से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांग ली है। सरफराज ने ट्वीटर पर अपनी और फेहुलक्वायो की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस सुबह मैंने फेहुलक्वायो से माफी मांग ली। उन्होंने मेरी माफी स्वीकार की। मुझे उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार करेंगे।"
यह घटना पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच की है।
सरफराज ने दूसरी पारी में 37वें ओवर के दौरान फेहुलक्वायो को कहा, "अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? तू क्या पढ़कर (प्रार्थना) आया है?"
सरफराज की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई। उन्होंने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली थी लेकिन शुक्रवार को उन्होंने फेहुलक्वायो से मुलाकात कर निजी तौर पर माफी मांगी।