IPL 2022 में किसी ने नहीं खरीदा, अब 28 साल के इस ऑलराउंडर को मिली टीम इंडिया में एंट्री

Updated: Sun, Feb 20 2022 19:27 IST
IPL 2022 में किसी ने नहीं खरीदा, अब 28 साल के इस ऑलराउंडर को मिली टीम इंडिया में एंट्री (Image Source: Google)

उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है। मेरठ कंकरखेड़ा निवासी 28 साल सौरभ कुमार पंचाल को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में चुना गया है। सौरभ आलराउंडर खिलाड़ी है और वह बाएं हाथ के स्पिन व बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 व दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

आईपीएल सीजन 10 में पुणे टीम ने सौरभ को 10 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख में खरीदा जिसमें सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2022 में सौरभ का मेगा-ऑक्शन नहीं हुआ।

सौरभ ने सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। अब तक 46 मैचों में उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट चटकाए। 16 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लिए हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

श्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 65 रन देकर 14 विकेट का है। बल्लेबाजी में करीब 30 की औसत से 1572 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें