'अगर मैं वो कैच पकड़ लेता तो...' सूर्या का कैच छोड़ने पर छलका नेत्रवलकर का दर्द

Updated: Thu, Jun 13 2024 16:56 IST
'अगर मैं वो कैच पकड़ लेता तो...' सूर्या का कैच छोड़ने पर छलका नेत्रवलकर का दर्द (Image Source: Google)

 

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में भारत ने USA को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है जबकि USA की ये 3 मैचों में पहली हार है। इस मैच में भी यूएसए ने लड़ाई की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के अनुभव के आगे यूएसए के गेंदबाजों की एक ना चली।

हालांकि, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब यूएसए के पास नकेल कसने का अच्छा मौका था लेकिन सौरभ नेत्रवलकर ने ये मौका गंवा दिया। ये पल तब आया जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शैडली वैन शल्कविक की गेंदबाजी पर ऑफ-साइड पर लॉफ्टेड ड्राइव खेला। शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर ने इस कैच को पकड़ने के लिए अच्छी पोजिशन भी बना ली थी लेकिन गेंद उनके हाथ से छटक गई और स्काई को चांस मिल गया इसके बाद सूर्या ने यूएसए को कोई मौका नहीं दिया और भारत को मैच जिताकर ही दम लिया।

नेत्रवलकर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ और स्काई ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। मैच में हार के बाद नेत्रवलकर ने कहा कि वो इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि अगर वो ये कैच पकड़ लेते तो कहानी कुछ और हो सकती थी। यूएसए की भारत से हार के बाद उन्होंने कहा, "ये मेरी जिम्मेदारी है। अगर मैंने कैच पकड़ लिया होता, तो हम उन पर और दबाव डाल सकते थे।"

Also Read: Live Score

वहीं, यूएसए के गेंदबाजी कोच स्टुअर्ट लॉ ने भी माना कि ये चूका हुआ मौका संभवतः मेन इन ब्लू के खिलाफ मैच का टर्निंग पॉइंट था। लॉ ने कहा, “उस सुपर ओवर के बाद अब उसे आइसमैन कह सकते हैं और देखिए, जब वो इस तरह से शानदार फॉर्म में है, तो उस समय एक और विकेट अंतर पैदा कर सकता था। इसलिए, हमें विकेट लेने की जरूरत थी। हमें मैच जीतने के लिए मूल रूप से भारत को आउट करने की जरूरत थी। हम उन्हें कभी भी उनके पास मौजूद पावर हिटर्स के साथ नहीं रोक सकते थे। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल का आना अभी बाकी था। हमें उन्हें आउट करने की जरूरत थी, इसलिए सामने से विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हम उस पावरप्ले में पर्याप्त रन नहीं बना पाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें