Ranji Trophy Semi Final: गाजा हरफनमौला खेल से सौराष्ट्र पस्त,गुजरात की पकड़ हुई मजबूत

Updated: Mon, Mar 02 2020 19:43 IST
BCCI

राजकोट, 2 मार्च | चिंतन गाजा के हरफनमौला खेल के दम पर गुजरात ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में मेजबान टीम पर अपना कब्जा कस लिया। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। गुजरात संकट में थी और ऐसे में गाजा ने अंत में 61 रनों की पारी खेल टीम को कुछ राहत दी और इसी पारी के दम पर टीम 252 के स्कोर तक पहुंच सकी।

दूसरी पारी में 50 रनों की बढ़त के साथ उतरी सौराष्ट्र गाजा की मध्य तेज गति की गेंदों में फंस गई और मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत उसने पांच विकेट खोकर 66 रनों के साथ किया। यह पांचों विकेट गाजा ने लिए।

दूसरी पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र ने 15 रनों तक ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। किशन परमार (0), हार्विक देसाई (0), अवि बारोट (1), विश्वराज जडेजा (6) और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन (0) 9.2 ओवरों का खेल होने तक पवेलियन लौट गए।

चेतन सकारिया और अर्पित वासवाडा ने किसी तरह पारी को संभाला और टीम को 66 के स्कोर तक पहुंचाया। सकारिया 32 जबकि अर्पित 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें