'मैं 35 साल का हूं 75 का नहीं', टीम इंडिया में ना चुने जाने पर खिलाड़ी ने हंसी रोने वाली हंसी

Updated: Thu, Aug 25 2022 15:42 IST
Saurashtra wicketkeeper Sheldon Jackson

Sheldon Jackson Stats: न्यूजीलैंड ए के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट के लिए भारत की ए टीम की घोषणा कर दी गई है। 1 सितंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया। उमरान मलिक, रजत पाटीदार, और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया उन्हें स्कवॉड में जगह मिली। लेकिन इन सब नामों शेल्डन जैक्सन का नाम मिसिंग था। ऐसा लग रहा है कि शेल्डन जैक्सन फिर से अपना नाम ना देखकर काफी ज्यादा निराश हो गए हैं।

35 साल हूं मैं 75 साल का नहीं

शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे विश्वास करने और सपने देखने का अधिकार है कि अगर मैंने लगातार 3 सीज़न के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है तो मुझे प्रदर्शन के आधार पर चुना जा सकता है ना की उम्र देखकर। यह सुनकर थक गया कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी और परफॉर्मर हूं, लेकिन मैं बूढ़ा हूं। मैं 35 साल का हूं 75 का नहीं।'

घरेलू क्रिकेट का जाना माना चेहरा हैं शेल्डन जैक्सन

शेल्डन जैक्सन के इस ट्वीट में गौर करने वाली बात ये थी कि उन्होंने कई हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। शेल्डन जैक्सन ने भले ही हंसने वाली इमोजी पोस्ट की हो लेकिन, ये इमोजी उनकी हंसी से कहीं ज्यादा उनके दुख को दिखा रही थी। बता दें कि जैक्सन घरेलू क्रिकेट में एक नियमित चेहरा रहे हैं और अपने प्रदर्शन के अनुरूप उन्हें कभी फल नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने खेल को किया शर्मशार, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रहा है रिकॉर्ड

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

शेल्डन जैक्सन ने अब तक 79 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 50.39 की औसत से उनके बल्ले से 5947 रन निकले हैं। शानदार औसत और प्रभावशाली बैटिंग के बावजूद उन्हें कभी भी उच्चतम स्तर पर भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, आईपीएल में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका है। शेल्डन जैक्सन के नाम 9 आईपीएल मैचों में 10 की औसत से महज 61 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें