तीसरे टेस्ट से पहले फाफ डु प्लेसी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को दी सलाह, ऐसा करने के बाद ही मिलेगी जीत !

Updated: Thu, Oct 17 2019 16:34 IST
twitter

17 अक्टूबर। तीसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपने बल्लेबाजो को खास सलाह दी है। फाफ डु प्लेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और खासकर जब पहली पारी में बल्लेबाजी करें तो बड़ा स्कोर बनाए।

फाफ डु प्लेसी ने अपने बल्लेबाजों को मोटीवेट करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों से सीख लेकर तीसरे टेस्ट में हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करनी चाहिए।

इसके अलावा फाफ डु प्लेसी ने कहा कि रांची की पिच ड्राई और हार्ड है। ऐसे में गेंदबाजो को रिवर्स स्विंग मिलेगी। फाफ डु प्लेसी ने कहा कि स्पिनर की भूमिका भी तीसरे टेस्ट में काफी अहम होने वाली है। 

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। केशव महाराज और मार्करम चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। 

भारतीय टीम लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पहले ही जीत चुकी है। तीसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें