स्कॉटलैंड- नीदरलैंड सीरीज में पहली बार क्रिकेट इतिहास में हुआ कुछ ऐसा, भविष्य में कई टीमें अपना सकती है यह राह

Updated: Thu, May 20 2021 16:15 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के इतिहास में फैंस ने मैच के दौरान और मैच के लिए कई बदलाव देखें होंगे लेकिन 20 मई, 2021 को कुछ ऐसा हुआ जो शायद इस लोकप्रीय खेल में पहले कभी हुआ हो। 

दरअसल स्कॉटलैंड की टीम अभी नेथरलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन है। पहला मैच 19 मई(बुधवार) को खेला गया था जिसमें नेथरलैंड की टीम को 15 रनों से जीत मिली। यह मैच बारिश के कारण दोनों टीमों के लिए 33-33 ओवर का कर दिया गया। 

सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाना था लेकिन स्कॉटलैंड में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले समय में भी मौसम की मार को देखते हुए उन्होंने मैच को एक दिन पहले ही करवाने का मन बनाया है।

मौसम की जानकारी के अनुसार कल भी वहां बारिश होने की संभावना है ऐसे में वो सीरीज का दूसरा मुकाबला एक दिन पहले ही खेलना चाहते है। इसके लिए दोनों ही टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों ने सहमती जताई है।

यह शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी आपदा को देखते हुए मैच को निर्धारित दिन से एक दिन पहले खेला जा रहा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें