Scotland vs New Zealand ODI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी फैंटेसी टीम

Updated: Sun, Jul 31 2022 11:52 IST
Scotland vs New Zealand ODI Fantasy Team

स्कॉटलैंड  और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसका पहला और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

SCO vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शुक्रवार, 31 जुलाई, 2022

समय – दोपहर 03: 30 बजे

जगह – ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग

SCO vs NZ: Match Preview

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ टी-20 सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में 160 रनों तक का स्कोर नहीं बना सके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ एक भी मैच में 10 विकेट नहीं गंवाए। क्रिस ग्रीव्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। इस बल्लेबाज़ ने 2 मैच में 68 रन जड़े।

स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ी की बात करें तो टी-20 सीरीज में उन्हें कीवी बल्लेबाज़ों ने खुब परेशानी किया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में रन बनाए। ऐसे में अब स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ वनडे सीरीज में टी20 सीरीज का बदला लेना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। फिल एलन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। फिल एलन ने 2 मैचों में 107 रन, मार्क चैपमैन ने एक मैच में 83 रन, और माइकल ब्रेसवेल ने 2 मुकाबलों में 61 रन ठोके। कीवी गेंदबाज़ ईश सोढ़ी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट हासिल किए।

SCO vs NZ: Match Prediction
 
न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज में शानदार जीत के बाद अब वनडे सीरीज में भी जीत के लिए फेवरेट रहेगी।

SCO vs NZ Head-to-Head

कुल - 03
स्कॉटलैंड - 00
न्यूजीलैंड -  03

SCO vs NZ Team News

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

SCO vs NZ Probable Playing XI:

स्कॉटलैंड - जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ओली हेयर्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, हमजा ताहिर, अलास्डेयर इवांस, गेविन मेन

न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स

SCO vs NZ Fantasy XI:

विकेटकीपर – डेन क्लीवर
बल्लेबाज - मार्टिन गप्टिल, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्सी, फिन एलन
ऑलराउंडर- जेम्स नीशम, सफ्यान शरीफ
गेंदबाज- ईश सोढ़ी, गेविन मेन, मार्क वॉट, लॉकी फर्ग्यूसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें