लक्ष्मण के बाद इस दिग्गज ने भी चुनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, धोनी की जगह संजू सैमसन को दी जगह !

Updated: Fri, Jan 10 2020 16:02 IST
लक्ष्मण के बाद इस दिग्गज ने भी चुनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, धोनी की जगह संजू सैमसन को दी (twitter)

10 जनवरी। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंद की भारतीय टी 20 टीम की घोषणा की है। अपनी पसंद की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में स्कॉट स्टायरिस हर किसी को हैरान करते हुए धोनी को जगह नहीं दी है।

अपने टीम में स्कॉट स्टायरिस ने संजू सैमसन को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है और धोनी की जगह ऋषभ पंत पर विश्वास जताया है।

स्कॉट स्टायरिस के द्वारा चुनी गई टी-20 वर्ल्ड कप टीम में युवा शुभमन गिल भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वहीं शिवम दुबे को जगह नहीं दी है। 

स्कॉट स्टायरिस ने शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया है और बतौर ओपनर केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ रखा है। स्कॉट स्टायरिस ने इसके अलावा ना तो भुवी को ना ही मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लायक समझा है।

स्कॉट स्टायरिस ने जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और दीपक चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लायक समझा है। गौरतलब है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ऑक्टूबर के माह में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। 

स्कॉट स्टायरिस के द्वारा चुनी गई टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और दीपक चाहर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें