अश्विन के खिलाफ राइट हैंड से क्यों की वॉर्नर ने बैटिंग ? सीन एबॉट ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को जीतकर भारत ने सीरीज पर 2-0 से आसानी से कब्जा कर लिया है। इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन सबसे बड़ी चर्चा का विषय ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे जिन्हें भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
वॉर्नर ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 39 गेंदों में 53 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों कि पिटाई करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की लाइन और लेंग्थ को बिगाड़ने के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू कर दी और उन्होंने अश्विन को एक चौका भी मारा। हालांकि, बाद में वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन का ही शिकार भी बने। मैच के बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर अश्विन ने ऐसा क्यों किया और अब इसका जवाब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने दिया है।
एबॉट ने इसका एक दिलचस्प जवाब देते हुए कहा क्योंकि वॉर्नर दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, इसलिए उन्होंने अश्विन की लय को तोड़ने के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने का प्रयोग किया। वनक्रिकेट ने सीन एबॉट के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि अगर डेविड वार्नर वहां सिर्फ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते, तो अश्विन भी अपनी लेंग्थ को बार-बार मिस नहीं करेंगे। गेंद इतनी अधिक घूमती है कि उसके पास एक ऐसी गेंद है जो दूसरी तरफ जाती है, सीधी गेंद और उसके साथ सभी विविधताएं। डेविड ने बस सोचा कि उसे इसे बदलना होगा।'
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “वो दाएं हाथ से गोल्फ खेलता है, हम देखते हैं कि वो अपनी स्विच-हिटिंग और अन्य चीज़ों के साथ कितना गतिशील है, इसलिए उसने उन विकल्पों पर विचार किया। उन्होंने ऐसा पहले भी किया है, वो नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी करते हैं।”
Also Read: Live Score
खैर ऑस्ट्रेलिया बेशक वनडे सीरीज हार गया हो लेकिन वो आखिरी मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेंगे और कंगारुओं के लिए अच्छी खबर ये है कि वॉर्नर ने अच्छा फॉर्म दिखाया है और वो चाहेंगे कि ना सिर्फ तीसरे वनडे में बल्कि आगामी वर्ल्ड कप में भी वो अपना फॉर्म जारी रखें।