वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए नये कोच की खोज शुरु

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:25 IST

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच की खोज शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान जारी कर बताया कि नए कोच के पास कम से कम पांच साल का मुख्य कोच के तौर पर अनुभव होना चाहिए। साथ ही विश्व स्तर पर कोचिंग का उसका अच्छा रिकॉर्ड भी होना जरूरी है।

गौरतलब है कि अगस्त में ओटिस गिब्सन के त्यागपत्र देने के बाद से ही वेस्टइंडीज टीम में मुख्य कोच पद की जगह खाली है। कैरेबियाई टीम से गिब्सन का करार हालांकि अभी एक साल से भी अधिक समय के लिए बाकी था।

डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल म्यूरहेड ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि मुख्य कोच पद के लिए केवल कैरेबियाई क्षेत्र ही नहीं बल्कि बाहर से भी कई आवेदन आएंगे। प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं। हमने हालांकि हाल के मैचों में कुछ सफलताएं पाई हैं, लेकिन हम उसे जारी रखने में लगातार नाकाम हुए हैं।''

डब्ल्यूआईसीबी के अनुसार नए कोच को एक अच्छा संचारक तथा उसमें प्रतिभाओं को विकसित करने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही उसमें अच्छी रणनीति बनाने की भी काबिलियत होनी चाहिए। बोर्ड ने हालांकि नए कोच को नियुक्त करने की कोई अंतिम तारीख नहीं बताई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें