कोरोनावायरस से ठीक हुए पाकिस्तान के ये 6 क्रिकेटर इस दिन होंगे इंग्लैंड रवाना

Updated: Wed, Jul 01 2020 16:25 IST
Twitter

लाहौर, 1 जुलाई | पाकिस्तान के छह क्रिकेटरों का दूसरा ग्रुप शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। फखर जमन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

इन सभी खिलाड़ियों का 29 जून को किया गया दूसरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था।

मैनेचेस्टर पहुंचने के बाद यह छह खिलाड़ी वॉरसेस्टेर जाएंगे जहां इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा उनका टेस्ट किया जाएगा।

पाकिस्तान टीम के कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन दोबारा टेस्ट कराए जाने के बाद कुछ लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज पहले 30 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा नहीं हो सका और अब यह सीरीज अगस्त से सितंबर के बीच में खेली जानी है।

इस सीरीज से पहल इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से हो रही है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें