वीरेंद्र सहवाग ने जीता दिल, जरूरतमंदों के लिए भेजा घर का बना खाना

Updated: Fri, May 29 2020 22:26 IST
IANS

नई दिल्ली, 29 मई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोरोनावायस की इस मुश्किल घड़ी में मजदूरों को घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी सराहा जा रहा है। 

सहवाग ने अपने और अपने परिवार की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे जरूरतमंदों के लिए खाना पैक करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लोगों तक खाना पहुंचने की भी फोटो शेयर की है।

सहवाग ने साथ ही अपने प्रशंसकों से भी मदद करने की अपील की है।

सहवाग ने अपनी पोस्ट में लिखा, "घर में बैठकर खाना बनाकर और उसे पैक कर इस मुश्किल समय में जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाकर जो संतुष्टि मिली है, उसकी तुलना बहुत कम चीजों से की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "अगर आप अपने घर से 100 लोगों की मदद करना चाहते हैं तो सहवाग फाउंडेशन की मैसेज करें।"

हरभजन ने सहवाग के इस कदम की तारीफ की और लिखा, "शाबाश लाला।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें