कोहली को झटका, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया कोहली का नया उत्तराधिकारी

Updated: Sat, Dec 10 2016 12:51 IST

10 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। आखिरी 2 टेस्ट मैचों से रहाणे चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास उपकप्तान का पद खाली हो गया है। ऐसे में एम एस के प्रसाद की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने एक खास कदम उठाते हुए अश्विन को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि टेस्ट टीम में रहाणे टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाते थे लेकिन चोटिल हो जाने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ईशांत शर्मा की शादी में पहुंचे धोनी और युवराज, इशांत के साथ की मस्ती: PHOTOS

इसके अलावा ये कयास लग रहे हैं कि यदि वनडे सीरीज से पहले रहाणे अपने चोट से नहीं उबर पाएगें तो हो सकता है रहाणे वनडे सीरीज से भी बाहर हो जाए। हालांकि वनडे सीरीज में धोनी टीम इंडिया के कप्तान हैं और उपकप्तान कोहली है। जिस तरह का अश्विन का परफॉर्मेंस हो रहा है ये कयास लग रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में अश्विन हमेशा के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बन जाएगें। OMG: अश्विन ने एक साथ तोड़ा हरभजन, कुंबले और कपिल देव के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को

गौरतलब है कि मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन ने पहली पारी मे कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें