सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा : पीटर मूर्स
लंदन/नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ पांच मैचों की खेली जा रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अब तक इंग्लैंड के प्रदर्शन से निराश कोच पीटर मूर्स ने कहा है कि श्रृंखला में वापसी के लिये सीनियर खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में कई गुना सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि कठिन हालात में अच्छा प्रदर्शन कर सकने वाले ही टीम में बने रहने के हकदार हैं।
लार्ड्स में दूसरा टेस्ट 95 रन से हारने के बाद इंग्लैंड श्रृंखला में 0.1 से पीछे है। मूर्स ने एक स्थानिय अखबार को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि हम सभी को कभी कभार आकलन करना चाहिये। सीनियर खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और यह देखना होगा कि वे कैसे वापसी करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें इस तरह से खेलना है कि लोगों को हम पर गर्व हो। चयनकर्ताओं को ऐसे खिलाड़ियों को चुनना चाहिये जो यह लक्ष्य हासिल कर सकें। कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि मोईन अली ने बतौर गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसके खेल में लगातार निखार आ रहा है। हमने अपने स्पिनर समेत कई खिलाड़ियों को खोया और नये सिरे से टीम तैयार करने में समय लगता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप