आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी के बाद सूर्यकुमार यादव को मिला न्यूजीलैंड की टीम से खेलने का ऑफर

Updated: Thu, Oct 29 2020 15:57 IST
Suryakumar Yadav

28 अक्टूबर(बुधवार) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के हीरो रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के तरफ से खेलने का प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है और इसके कारण यह खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए है। 

जैसे ही मुंबई ने विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को हराया उसके बाद स्कॉट स्टायरिस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मजाकिया लहजे में ये पूछा की क्या सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने की इच्छा है?

स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मैं चाहूंगा की सूर्यकुमार यादव को किसी विदेशी टीम से खेलने का मन हो और वो विदेशी टीम की ओर रुख करे।" इस ट्वीट में उन्होंने न्यूजीलैंड का भी नाम लिया।

सूर्यकुमार यादव ने पिछले 2-3 सालों से आईपीएल में जमकर रन बरसाएं है इसके बावजूद वो अभी तक भारतीय टीम में जगह बनाने से वंचित है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें