WATCH: 'जब इंडिया-पाकिस्तान नहीं बना था, तब हम इकट्ठे ही खेलते थे', शादाब खान के बयान से दिल हो जाएगा बाग़-बाग़
मेजर लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने कोरी एंडरसन और शादाब खान के अर्धशतकों की मदद से MI न्यूयॉर्क को 22 रन से हरा दिया। न्यूयॉर्क की तरफ से टिम डेविड ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस मैच में शादाब ने बल्ले से तो तहलका मचाया ही साथ ही गेंद से भी एक विकेट चटकाया।
हालांकि, शानदार प्रदर्शन करने वाले शादाब इस मैच से पहले एक और वजह के चलते सुर्खियों में थे। इस टूर्नामेंट वो कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों के साथ भी खेल रहे हैं ऐसे में जब उनसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया जिसने दोनों मुल्कों के फैंस का दिल जीत लिया। शादाब ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा नहीं हुआ था तो सब एक ही थे।
शादाब खान ने मेजर लीग क्रिकेट में मुकाबले से पहले कहा, 'जब भारत और पाकिस्तान नहीं बने थे, तब हम लोग इकट्ठे ही खेलते थे। अब अच्छा लग रहा है कि हम मेजर लीग क्रिकेट के जरिए दोबारा एक साथ खेलेंगे। हमारे बीच मतभेद हो गया था लेकिन जब आप एक-दूसरे से मिलते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप एक जैसे ही हैं।दोनों देशों के खिलाड़ी पंजाबी बोलते हैं। मैं भारत से आए खिलाड़ियों के साथ काफी एन्जॉय कर रहा हूं।'
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
आपको बता दें कि सैन फ्रांसिस्को टीम ने पहले मैच की प्लेइंग-11 में जिन भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया उसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे तेजिंदर सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावा फ्रांसिस्को की टीम में सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के स्पिनर चैतन्य बिश्नोई भी शामिल हैं। ऐसे में भारतीय मूल के ये खिलाड़ी इस अमेरिकी लीग में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।