Shafali Verma ने तिरुवनंतपुरम में सिर्फ 5 रन बनाकर भी रचा इतिहास, तोड़ा Smriti Mandhana का महारिकॉर्ड
Shafali Verma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मंगलवार, 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले (IN-W vs SL-W 5th T20) में 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 21 साल की शेफाली भले ही श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकीं, लेकिन इस पूरी सीरीज में उन्होंने अपनी बैटिंग से जमकर धमाल मचाया और 5 मैचों में 80.3 की औसत और 181.2 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए। इसी के साथ अब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
जान लें कि उन्होंने स्मृति मंधाना का ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है जिन्होंने साल 2025 में ही जून-जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 44.20 की औसत से 221 रन बनाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शेफाली वर्मा का प्रदर्शन
- पहला टी20 मैच - 05 गेंदों में 09 रन
- दूसरा टी20 मैच - 34 गेंदों में नाबाद 69 रन
- तीसरा टी20 मैच - 42 गेंदों में नाबाद 79 रन
- चौथा टी20 मैच - 46 गेंदों में नाबाद 79 रन
- पांचवां टी20 मैच - 06 गेंदों में 5 रन
बात करें अगर शेफाली वर्मा के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की तो वो अब तक देश के लिए 5 टेस्ट में 567 रन, 31 वनडे में 741 रन और 94 टी20 मैचों में 2457 रन बना चुकी हैं।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, गुनालन कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा।