वेंकटेश अय्यर पर आर्यन खान ने लगाया था दांव, 20 लाख में खरीदकर खेला था 'मास्टरस्ट्रोक'

Updated: Wed, Oct 06 2021 18:14 IST
Image Source: Google

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। आर्यन खान अपने पिता की तरह क्रिकेट में काफी रूची रखते हैं यही वजह है कि आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान वह नजर आए थे। केकेआर की तरफ से ऑक्शन में बोली लगाने का काम भी आर्यन खान ने ही किया था।

वेंकटेश अय्यर जो आईपीएल के दूसरे चरण में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं उनको टीम में शामिल करने का मास्टर स्ट्रोक आर्यन ने ही खेला था। मध्यप्रदेश के 26 साल के इस खिलाड़ी को केकेआर ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। वेंकटेश अय्यर ने केकेआर मैनेजमेंट के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में 6 मैच खेले हैं जिसमें 134 की स्ट्राइक रेट और 40.20 की औसत से उनके नाम 201 रन हैं। वेंकटेश अय्यर ने इन 6 मैचों में 2 बार 50 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि वेंकटेश अय्यर गेंद से भी केकेआर के लिए अच्छा कर रहे हैं। इन 6 मैचों में उनके नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आईपीएल 2021 की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 4 पर है। केकेआर को प्लेऑफ में क्वलीफाई करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 में से 10 मुकाबले जीतकर टॉप पोजिशन पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें