18 जुलाई। दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से नए कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी। टीम प्रबंधन मौजूदा कोच जैक्स कालिस और सहायक कोच साइमन कैटिच से अलग हो गया है।
Advertisement
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कालिस अक्टूबर 2015 में कोलकाता टीम के मुख्य कोच बने थे। उन्हें ट्रेवर बेलिस के स्थान पर नया कोच चुना गया था। बेलिस इस समय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं।
Advertisement
अब एक बार फिर से खबर आ रही है कि केकेआर की टीम एक बार फिर से ट्रेवर बेलिस को कोच बना सकती है। गौरतलब है कि ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रचा और वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीतने में सफलता पाई है।