IND vs ZIM: शाहबाज अहमद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, वॉशिंगटन सुदर की जगह मिला मौका

Updated: Tue, Aug 16 2022 13:29 IST
शाहबाज अहमद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, वॉशिंगटन सुदर की जगह मिला मौ (Image Source: BCCI)

बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज को चोटिल होकर बाहर हुए वॉशिंगटन सुदर (Washington Sundar) की जगह टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने मंगलवार (16 अगस्त) को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।  

वॉशिंगटन सुंदर रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशायर के लिए खेलते हुए 9 अगस्त को चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान सुंदर के बाएं कंधे में चोट आ गई थी। 

27 साल के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज ने 26 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.28 की औसत से 662 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 24 विकेट चटकाए हैं। वह पिछले दो आईपीएल सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 219 रन बनाए और 4 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स में खेला जाएगा। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें