लिस्ट ए क्रिकेट में शहबाज नदीम ने अपनी गेंदबाजी से रच दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
20 सितंबर। लिस्ट ए क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखा गया है। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड के शाहबाज नदीम ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में गजब की गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है।
झारखंड के शाहबाज नदीम ने राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान 10 रन खर्च कर 8 विकेट लेकर लिस्ट ए क्रिकेट में किसी गेंदबाज के द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली के राहुल संघवी के नाम था। जिन्होंने साल 1997 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट लेने का कमाल किया था।
वैसे आपको बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान चमिंडा वास हैं जिन्होंने साल 2001 में कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।
गौरतलब है कि शहबाज नदीम के इस परफॉर्मेंस को बीसीसीआई ने भी ट्विट कर उनको बधाई दी है।