PAK vs SL, Asia Cup 2025: Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Shadab Khan का सबसे बड़ा T20I रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 23 2025 14:39 IST
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर शादाब खान (Shadab Khan) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी अगर श्रीलंका के दो विकेट चटकाते हैं तो वो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 113 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ पाकिस्तान के लिए टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।

जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में वो शादाब खान को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल करेंगे, जिन्होंने देश के लिए 112 टी20 मैचों में 112 विकेट झटके। बात करें अगर शाहीन अफरीदी की तो वो फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में वो 111 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। ये भी बता दें कि पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हारिस रऊफ हैं जिन्होंने 91 मैचों में 128 विकेट झटके हैं।

पाकिस्तान के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

हारिस रऊफ - 91 मैचों में 128 विकेट

शादाब खान - 112 मैचों में 112 विकेट

शाहीन अफरीदी - 89 मैचों में 111 विकेट

शाहिद अफरीदी - 98 मैचों में 97 विकेट

सईद अजमल - 64 मैचों में 85 विकेट

गौरतलब है कि टी20 एशिया कप 2025 में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं। आलम ये है कि वो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल कर पाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें